बिहार में मतदाता सूची का गहन परीक्षण, लोकतंत्र खत्म करने की साजिश : मुकेश सहनी

पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज महागठबंधन द्वारा आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में मतदाता सूची के गहन परीक्षण को लेकर चुनाव आयोग और भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सही तरीके से देखा जाए तो यह परीक्षण कार्य लोकतंत्र को समाप्त करने की साजिश है।
उन्होंने कहा कि अभी भी इस कार्य के पूर्ण होने में एक सप्ताह का समय शेष है, लेकिन चुनाव आयोग की ओर से एक लिस्ट जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मतदाता मतदान कर सके, इसके लिए चुनाव आयोग है। मतदाता मत देकर सरकार चुनने का काम करती है। लेकिन चुनाव आयोग आज भाजपा के इशारे पर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री को देश में आपातकाल लागू कर देना चाहिए। चुनाव में देश के नागरिक के करोड़ों रुपये इसलिए खर्च किए जाते हैं ताकि अच्छी सरकार चुनी जा सके, लेकिन आज वोट देने से मतदाताओं को रोका जा रहा है।
वीआईपी के प्रमुख श्री सहनी ने अन्य जनप्रतिनिधियों को भी सचेत करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद पंचायत चुनाव भी होना है। यदि आज टाइटल और नाम देखकर मतदाता सूची से नाम काटा जा रहा है, तो फिर आगे राह और कठिन होगी। इसलिए आज सभी लोग सतर्क हो जाइए।
उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि बीएलओ उचित काम करेंगे और सही मतदाता का नाम रखेंगे। उन्होंने मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य से भी अपील करते हुए कहा कि आप भी एक-एक मतदाता का नाम जोड़वाने का काम करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी।
उन्होंने चुनाव आयोग से कहा कि जिनका नाम काटा जा रहा है, उन्हें सूचना उपलब्ध कराई जाए कि उनका नाम क्यों काटा गया?