पनोरमा ग्रुप के निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने अपने शादी के18 वें सालगिरह पर केक काटकर प्रौजेक्ट का किया लाॅचिंग.
संजीव मिश्रा ने कहा कि दस हजार के मासिक किस्तों पर देंगे सभी को घर.

NBL
पूर्णियां: मुख्यालय के बायपास रोड स्थित गुलाब बाग,लालबाड़ी में शनिवार को पनोरमा ग्रुप के नए प्रोजेक्ट पनोरमा इनक्लेव का भव्य लाॅचिंग पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी श्री संजीव मिश्रा ने अपने शादी के18 वें सालगिरह पर केक काटकर के किया।
साथ ही संजीव मिश्रा ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि पनोरमा ग्रुप पिछले साल 2016 से पूर्णियां के विभिन्न लोकेशनों पर अपना प्रौजेक्ट बनाकर पूर्णियां समेत कोशी-सीमांचल के लोगों को घर आशियाना बनाकर दिया है.
संजीव मिश्रा ने बताया कि पनोरमा इनक्लेव प्रोजेक्ट हर तबके के लोगों को घर खरीदने में आसान होगा.
यह प्रौजेक्ट लोग दस हजार के आसान किस्तों पर बैंक द्वारा होम लोन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से भी दो वर्ष तक देकर के घर ले सकेंगे.
बता दें कि पनोरमा ग्रुप पूर्णियां, अररिया, फारबिसगंज, सुपौल के छातापुर में भी अपना प्रौजेक्ट बनाकर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई हैं.
यही नहीं संजीव मिश्रा ने बताया कि पनोरमा ग्रुप रियल एस्टेट के साथ शिक्षा-स्वास्थ्य,रोजगार खेल एवं समाज सेवा के भी क्षेत्र में लगातार काम कर रही है जो निरंतर आगे भी करेंगे.
पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने बताया कि पनोरमा ग्रुप पूर्णियां में निरंतर सभी के प्यार आशीर्वाद से आशियाना बनाकर दे रहे हैं और इसके लिए हम लगातार प्रयासरत भी है.
पनोरमा ग्रुप रियल एस्टेट क्षेत्र में पनोरमा हाइट, पनोरमा सिटी,ई होम्स पनोरमा, पनोरमा रामेश्वरम,शुभम ब्लॉक,पिहू काॅम्पलेस, आर-आर प्लाजा के साथ अररिया के एसडी वाटिका एवं छातापुर में शिक्षा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पनोरमा पब्लिक स्कूल, पनोरमा हॉस्पीटल का निर्माण किया है.
पनोरमा ग्रुप के द्वारा पनोरमा इनक्लेव प्रोजेक्ट के लॉचिंग में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ केक काटकर संजीव मिश्रा ने अपने शादी के18 वें सालगिरह भी सेलिब्रेट किया.
वहीं मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा, सीइओ नंदन झा,मैनेजर रितेश झा, सेल्स मैनेजर विक्रम कुमार भगत,अनुज पाठक, चंदन,पवन,हरी मिश्रा,जेनेन्द्र झा,एच आर जीत दास गुप्ता,प्रिति,रोमा, जूली व अन्य कई लोग मौजूद थे।