भीषण बाढ़ में कुणाल कुमार बने सहारा, सैकड़ों परिवारों तक पहुँची राहत
सरायरंजन विधानसभा के ग्राम पंचायत राज शरेपुर ढेपुरा और मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के लगभग पाँच वार्ड, जो इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में हैं, में आज विशेष राहत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी कुणाल कुमार ने किया।
रायरंजन विधानसभा के ग्राम पंचायत राज शरेपुर ढेपुरा और मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के लगभग पाँच वार्ड, जो इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में हैं, में आज विशेष राहत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी कुणाल कुमार ने किया। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण जीवनदायिनी मानी जाने वाली बाया नदी का जलस्तर भी अचानक बढ़ गया, जिससे इन क्षेत्रों के सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। घरों में पानी घुसने, फसलों के नष्ट होने और आवागमन बाधित होने से ग्रामीण गंभीर कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इस विकट परिस्थिति में कुणाल कुमार अपनी टीम के साथ प्रभावित परिवारों तक पहुँचे और सूखा राशन, पीने का पानी, मोमबत्तियाँ, दवाइयाँ एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ वितरित कीं। राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर राहत और उम्मीद की झलक साफ दिखी। राहत वितरण के दौरान कुणाल कुमार ने कहा —"यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि मानवता का है। जब तक एक भी परिवार पानी और भूख से जूझ रहा है, हमारी टीम लगातार उनके साथ खड़ी रहेगी।"उन्होंने प्रशासन से अपील की कि बाढ़ प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, चिकित्सा सहायता और
पशुओं के चारे की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सहयोग से मुश्किल समय में हौसला और भरोसा मिलता है।