पटना जू में पेड़ों की ऊंचाई पर बनेगा अनोखा पाथवे, मोबाइल ऐप से मिलेगी जानवरों की जानकारी

अब पटना जू सिर्फ जानवर देखने की जगह नहीं रहेगा. यहां आप पेड़ों की ऊंचाई से जंगल का नजारा देखेंगे, मोबाइल ऐप से जानवरों की कहानी सुनेंगे और हर कदम पर मिलेगा टेक्नोलॉजी का साथ

पटना जू में पेड़ों की ऊंचाई पर बनेगा अनोखा पाथवे, मोबाइल ऐप से मिलेगी जानवरों की जानकारी
पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) जल्द ही आधुनिक, पर्यटक-अनुकूल और तकनीक-समृद्ध रूप में नजर आएगा. वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने जू के कायाकल्प के लिए कई बड़े फैसलों की घोषणा की है. इनमें सबसे खास है ट्री टॉप वॉकवे एक ऐसा पैदल पथ, जो पेड़ों की ऊंचाई पर बनेगा और पर्यटकों को प्रकृति को नए नजरिये से देखने का अनुभव देगाविभाग के अपर मुख्य सचिव आनंद किशोर ने जू में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन योजनाओं की जानकारी दीपेड़ों की ऊंचाई पर बनेगा ट्री टॉप वॉकवे पटना जू में शुरू होने वाला ट्री टॉप वॉकवे, जिसे कैनोपी वॉक भी कहा जाता है, जू का प्रमुख आकर्षण होगा. यह ऊंचा पैदल मार्ग पेड़ों की ऊपरी शाखाओं के समानांतर बनाया जाएगा. इससे पर्यटक जमीन से कई फुट ऊपर चलकर हरियाली, पक्षियों और पूरे जू को एक नए कोण से देख सकेंगे. बिहार में इस तरह का प्रयोग पहली बार होगामोबाइल ऐप बताएगा जानवरों और पौधों की कहानी जू का अपना अत्याधुनिक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा. खास बात यह है कि जैसे ही कोई पर्यटक किसी जानवर के केज के पास पहुंचेगा, ऐप अपने आप उस जानवर से जुड़ी जानकारी दिखाने लगेगा. इसमें जानवरों की प्रजाति, आदतें और संरक्षण से जुड़ी बातें शामिल होंगी. पौधों की जानकारी भी इसी ऐप के जरिए मिलेगी. 15 दिनों में ऑनलाइन टिकट, फरवरी से गाइडेड टूर पर्यटकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था 15 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही फरवरी महीने से गाइडेड टूर की शुरुआत होगी, जिससे लोग जू को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे. सुरक्षा के लिहाज से जू परिसर में 150 नए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. सोविनियर शॉप, नर्सरी और फूड कियोस्क जू में घूमने आए लोग अब यादगार के तौर पर कुछ खरीद भी सकेंगे. यहां सोविनियर शॉप बनाई जाएगी. साथ ही एक नर्सरी शॉप भी खुलेगी, जहां किफायती दरों पर पौधे मिलेंगे. पर्यटकों के लिए जू परिसर में आधुनिक फूड कियोस्क विकसित किए जाएंगे. शिक्षा, सफाई और पर्यावरण पर भी फोकस जू में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक गतिविधि कैलेंडर और मासिक न्यूजलेटर जारी होगा. बैठने के लिए डोम और शेड्स बनेंगे, दीवारों पर 3डी पेंटिंग होगी. सफाई में इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टरों को प्रदूषण रहित वाहनों से बदला जाएगा .जू वोलेंटियर और ‘जू मित्र’ कार्यक्रम भी शुरू होंगे. अपर मुख्य सचिव आनंद किशोर ने बताया कि आम लोगों से जू को लेकर सुझाव मांगे गए थे, जिन पर सैकड़ों प्रतिक्रियाएं मिलीं. कई फैसले इन्हीं सुझावों के आधार पर लिए गए हैं