आरा : विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 2 नवजात की मौत, चार बच्चों की हुई थी तबीयत खराब, पटना में होगा पोस्टमॉर्टम...

आरा : विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 2 नवजात की मौत, चार बच्चों की हुई थी तबीयत खराब, पटना में होगा पोस्टमॉर्टम...

आरा : आरा में मौजूद विशिष्ट दत्तक संस्थान में दो शिशु की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना के अनुसार 18 जनवरी अल सुबह विशिष्ट दत्तक संस्थान में रह रहे चार बच्चों की अचानक तबियत खराब हो गयी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने दो शिशु को मृत घोषित कर दिया।

वहीं दो बच्चों को शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया है। दोनों की मौत कैसे हुई है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। दोनों नवजात के शवों को शुक्रवार को कार्यपालक दंडाधिकारी की निगरानी में पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेजा जाएगा।

मामले की जानकारी देते हुए डीएम राज कुमार ने बताया कि दो नवजात बच्चों की मौत हुई है। उनके शव का पोस्टमार्टम कराने लिए एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। विशिष्ट दत्तक संस्थान की जांच की जायगी। ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट के द्वारा मामले की जांच करायी जायगी। लापरवाही सामने आने पर कार्यवाही की जाएगी। दोनों नवजात शवों का पोस्टमार्टम पटना पीएमसीएच में होगा।

विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में दोनों नवजात शिशु बच्ची है। जिसमें एक बच्ची दो माह की है और दूसरी बच्ची तीन माह की है। दोनों नवजात बच्चियों को बक्सर से लाया गया था। हालांकि, मौत का कारण नहीं पता चल पाया है। वहीं दोनों नवजात की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। जिसके बाद दोनों का इलाज कराया जा रहा था। लेकिन गुरुवार को अचानक दोनों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। कयास लगाया जा रहा है की दोनों शिशुओं की मौत अत्यधिक ठंड की वजह से हुई है। हालांकि इस मामले में संबंधित अधिकारी कुछ भी बताने से बचते नजर आए।

आपको बता दें कि समाज कल्याण विभाग निदेशालय, बिहार पटना के अधीन जिला बाल संरक्षण इकाई, भोजपुर द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान है। जहां लावारिस अवस्था में फेंकी या पालना में छोड़कर जाने वाले नवाजत शिशुओं की देखभाल करती है। यहां से कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्चा को गोद दिया जाता है।