बिहार में रेल नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए लगातार नई पहल की जा रही हैं। इसी कड़ी में अमृत भारत एक्सप्रेस को एक और महत्वपूर्ण स्टेशन पर ठहराव मिलने जा रहा है। कटिहार–बरौनी रेलखंड पर स्थित नवगछिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत एक्सप्रेस का आधिकारिक स्टॉपेज मिलने से कोसी-अंग क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी रेल यात्रा पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगी।
बंगाल से महाराष्ट्र तक सीधी और बेहतर कनेक्टिविटी
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के मुताबिक गाड़ी संख्या 11031/11032 पनवेल–अलीपुरद्वार साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस को मंजूरी दी गई है, जिसमें नवगछिया स्टेशन को वाणिज्यिक ठहराव के रूप में शामिल किया गया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल से महाराष्ट्र तक तेज, आधुनिक और सीधी रेल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
इन स्टेशनों से गुजरते हुए बंगाल पहुंचेगी ट्रेन
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 11031 पनवेल से अलीपुरद्वार के लिए हर सोमवार को चलेगी, जबकि ट्रेन नंबर 11032 अलीपुरद्वार से पनवेल के लिए हर गुरुवार को परिचालित होगी। यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, हाजीपुर, हसनपुर रोड, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, न्यू जलपाइगुड़ी और सिलीगुड़ी होते हुए अलीपुरद्वार पहुंचेगीरोजगार, व्यापार और शिक्षा को नई गति
इस मुद्दे पर स्थानीय भाजपा नेता मुकेश राणा ने कहा कि नवगछिया रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बेहद अहम साबित होगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, व्यापार को मजबूती मिलेगी और शिक्षा के क्षेत्र में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। साथ ही आने वाले समय में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि अब पटना से मुंबई के बीच भी अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली रूट के बाद पूर्व मध्य रेल प्रशासन मुंबई के लिए इस ट्रेन को शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सूत्रों के अनुसार, दानापुर मंडल के जरिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल चुकी है।