- बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी: मुकेश सहनी
- एसआईआर में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है: मुकेश सहनी

पटना, 2 अगस्त। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग और भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमलोग पहले दिन से कह रहे हैं कि पुनरीक्षण के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा है, जो हैं उनका नाम काटा जा रहा है और जो नहीं हैं उनका नाम जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जो ड्राफ्ट जारी किया गया है उसमें गड़बड़झाला है। मेरी धर्मपत्नी मुंबई में रहती हैं लेकिन यहां नाम जोड़ दिया गया है। चुनाव आयोग भाजपा के लिए काम कर रहा है। लोकतंत्र खतरे में है। देश के प्रत्येक नागरिक को इसे लेकर सोचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर आने वाले दिनों में भी जनता के हित में सड़क पर उतरने का काम करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट के मुताबिक अभी तक 65 लाख लोगों के नाम काटे गए हैं। अगर इतने फर्जी वोटर थे तो लोकसभा चुनाव में विजयी सभी सांसदों की सदस्यता समाप्त होनी चाहिए। पिछला लोकसभा चुनाव इसी मतदाता सूची से हुआ था।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने एनडीए के साथ जाने पर कहा कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा, "मैं किसी की चौखट पर नहीं जा रहा हूँ। वे लोग, भाजपा के लोग हमारी चौखट पर जरूर आ रहे हैं कि कैसे वीआईपी हमारे साथ आ जाए। वीआईपी की नाव पर कैसे सवार हो जाएं कि बिहार की सत्ता में आ जाएं। लेकिन, इस बार भाजपा को वीआईपी की नाव पर नहीं बैठाएंगे।"