निषाद संघर्ष मोर्चा के संरक्षक एवं जदयू के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रंजीत सहनी वीआईपी में हुए शामिल

बिहार को नया बिहार बनाना हमारा उद्देश्य: मुकेश सहनी

निषाद संघर्ष मोर्चा के संरक्षक एवं जदयू के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रंजीत सहनी वीआईपी में हुए शामिल

पटना, 16 अगस्त। पटना स्थित विकासशील इंसान पार्टी कार्यालय में आज आयोजित एक मिलन समारोह में निषाद संघर्ष मोर्चा के संरक्षक एवं जदयू के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रंजीत सहनी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वीआईपी में शामिल हो गए। वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया।  

इस मौके पर मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि आज वीआईपी के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। हमारा उद्देश्य समाज में बदलाव है। अगर सरकार बनी तो बिहार में बदलाव होगा, नया बिहार बनेगा। 

उन्होंने निषाद के आरक्षण की मांग को दोहराते हुए कहा कि अन्य राज्यों में निषादों को आरक्षण मिलता है, लेकिन बिहार में नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार होगी तो यह मांग भी पूरी हो जाएगी।  

उन्होंने कहा कि यह पार्टी सभी वर्ग, सभी समाज की पार्टी है। हमारी लड़ाई गरीबों और वंचितों को उनका सम्मान दिलाना है। उन्होंने कहा कि रंजीत सहनी के फिर से साथ आने से पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि पहले भी ये हमारे साथ ही थे।  

सहनी ने दावा करते हुए कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत तय है और हमारी सरकार बनेगी।  

इस मौके पर पार्टी में शामिल हुए रंजीत सहनी ने कहा कि संघर्ष के दिनों में हम सभी साथ थे। उन्होंने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में ऐसा कोई नेता नहीं है जो गरीबों के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा हो और उनकी लड़ाई लड़ रहा हो।  

उन्होंने पार्टी प्रमुख को भरोसा देते हुए कहा कि यह घर वापसी के समान है। वीआईपी मेरा पुराना घर है और पार्टी जो दायित्व देगी उसका निर्वहन किया जाएगा।