मैंने बीएलओ के घर जलाने की बात नहीं की, लोग गुस्से में हैं: मुकेश सहनी
महागठबंधन की सरकार रहती तो बीएलओ को एक महीने का अतिरिक्त तनख्वाह देता: मुकेश सहनी

पटना, 16 जुलाई। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज साफ किया कि उन्होंने बीएलओ के घर जलाने की बात नहीं की है। लोग गुस्से में हैं और वे इसी गुस्से में बीएलओ के साथ मारपीट कर सकते हैं। मैंने इसे लेकर आशंका जताई थी।
उन्होंने बीएलओ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो काम एक साल में होना चाहिए, वह वे लोग एक महीने में कर रहे हैं। बीएलओ को धमकी दिए जा रहे हैं, इसके बावजूद वह मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से यह भी कहा कि एक महीने की तनख्वाह उन्हें अतिरिक्त दी जानी चाहिए। महागठबंधन की सरकार रहती तो एक महीने का अतिरिक्त तनख्वाह देता। वे ओवरटाइम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन में एकजुटता है। कांग्रेस और राजद में वोट के मामले में जमीन-आसमान का अंतर है। फिर भी हम सभी सहयोगी हैं। एक-दूसरे को साथ देकर बिहार में सरकार बनाने के लिए काम कर रहे हैं। पप्पू यादव भी साथ हैं। राजद के अध्यक्ष लालू यादव से भी पिछले चुनाव में मिले थे। जैसी मुझे जानकारी है, राजद उन्हें मधेपुरा से टिकट भी दे रहा था, लेकिन वे पूर्णिया से चाह रहे थे। राजद की मजबूरी थी कि वह पूर्णिया से पहले की टिकट दे चुके थे। बाद में पूर्णिया से पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव जीते।