16 अगस्त से 20 सितम्बर: राजस्व विभाग पहुँचा घर-घर, बदलाव की नई मिसाल
राजस्व विभाग का बड़ा अभियान: 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलेगा "आपके द्वार" कार्यक्रम
NBL PATNA :
बिहार सरकार लगातार जनता तक सीधे पहुँचने और उनके मुद्दों को हल करने के लिए नई पहल कर रही है। इसी क्रम में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 16 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक एक विशेष अभियान “राजस्व विभाग पहुँचा आपके द्वार” शुरू किया है। यह अभियान वास्तव में एक “राजस्व महा-अभियान” है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम लोगों के भूमि अभिलेखों और दस्तावेजों में मौजूद अशुद्धियों को तेज़ी से सुधारना है। अब तक लोग अपने जमीन के कागज़ात में गलती सुधारने के लिए महीनों दफ्तरों के चक्कर काटते थे। लेकिन इस बार विभाग ने यह सेवा सीधे गाँव-गाँव और पंचायत स्तर तक पहुँचाने का निर्णय लिया है।अभियान के दौरान विभाग की टीमें विभिन्न पंचायतों में पहुँचकर लोगों के दस्तावेजों की जाँच करेंगी। नाम की गलतियाँ, खाता-खतियान से जुड़ी त्रुटियाँ, सीमांकन संबंधी विवाद या अन्य अभिलेखीय अशुद्धियाँ मौके पर ही सुधारी जाएँगी। इससे न सिर्फ़ समय और धन की बचत होगी, बल्कि जनता को पारदर्शी और भरोसेमंद सेवा भी मिलेगी।बिहार सरकार का मानना है कि भूमि विवाद और अभिलेखीय गड़बड़ियाँ ग्रामीण समाज की बड़ी समस्याओं में से एक हैं। ऐसे में यह पहल सीधे “सुशासन और पारदर्शिता” की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। AI एंकर सुचिता इस पूरी कवरेज में आपको बताएँगी कि यह अभियान कैसे काम करेगा और इसका लाभ आम जनता तक किस तरह पहुँचेगा। निस्संदेह, यह अभियान बिहार के बदलाव की कहानी को और मजबूत करता है — जहाँ सरकार जनता के दरवाज़े तक पहुँच रही है।