जदयू के प्रदेश महासचिव कुणाल अग्रवाल ने थामा कांग्रेस का दामन

जदयू के प्रदेश महासचिव कुणाल अग्रवाल ने थामा कांग्रेस का दामन

जदयू के प्रदेश महासचिव कुणाल अग्रवाल ने थामा कांग्रेस का दामन

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के हाथों जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव कुणाल अग्रवाल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि कुणाल अग्रवाल जैसे ऊर्जावान और लोकप्रिय नेता का कांग्रेस में आना इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव की लहर शुरू हो चुकी है। उनके अनुभव और जनाधार से पार्टी को ज़मीनी स्तर पर नई ताक़त मिलेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कुणाल अग्रवाल सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता हैं और वें सत्तारूढ़ जेडीयू के बिहार प्रदेश के पूर्व प्रदेश महासचिव और रजौली विधानसभा के प्रभावशाली प्रभारी रहें हैं। इससे पहले युवा जदयू में झारखंड प्रभारी, राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का पदभार भी इन्होंने संभाला था। हमारे नेता राहुल गांधी के सामाजिक न्याय की संघर्ष को देखते हुए कुणाल अग्रवाल ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे अग्रवाल, बनिया समाज के तेजतर्रार और लोकप्रिय युवा नेता माने जाते हैं।

पटना स्थित सदाकत आश्रम में आयोजित भव्य मिलन समारोह में कुणाल अग्रवाल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

कुणाल अग्रवाल ने सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात अपने संबोधन में कहा कि “आज देश और प्रदेश को नई सोच, सामाजिक न्याय, युवाओं की भागीदारी और रोजगार के अवसरों की जरूरत है। कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को साथ लेकर चलती है और लोकतंत्र की सच्ची प्रहरी है। मैं इसकी विचारधारा और नेतृत्व से प्रेरित होकर इससे जुड़ रहा हूं।”

बताते चले कि कुणाल अग्रवाल न सिर्फ जमीनी राजनीति में सक्रिय रहे हैं, बल्कि बनिया समाज में एक मजबूत और प्रभावशाली चेहरा बन चुके हैं।

सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में कुणाल अग्रवाल के साथ सैंकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण मौजदू रहें।