आरा : एके-47 सहित कई अवैध हथियार बरामद, दो गिरफ्तार...

आरा : एके-47 सहित कई अवैध हथियार बरामद, दो गिरफ्तार...

आरा : भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात पटना से आई एसटीएफ टीम ने जिला पुलिस के साथ मिलकर शाहपुर नगर के दो अलग-अलग मोहल्लों में छापेमारी की और एके-47 रायफल सहित सात अवैध हथियार बरामद किए। इस कार्रवाई में दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान पंकज और एक अन्य के रूप में हुई है, दोनों शाहपुर नगर के निवासी हैं।

बरामद हथियारों की सूची...

एक एके-47 रायफल, एक बंदूक, दो पिस्तौल, दो देसी कट्टा, एक रिवॉल्वर ,लगभग 70 जिंदा कारतूस।

भोजपुर एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। हथियार बरामदगी के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हथियारों की खेप किस गिरोह या नक्सली नेटवर्क के लिए लाई गई थी। बरामदगी से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है, और STF को आशंका है कि यह एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं। पूछताछ के आधार पर STF जल्द ही अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है। साथ ही, यह भी आशंका जताई जा रही है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा सकता था।