स्वर्गीय राम हुलास उपाध्याय की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित, हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई...

आरा : भोजपुर जिले के नारायणपुर पंचायत के वर्तमान उप मुखिया निशांत उपाध्याय के पिता और क्षेत्र के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय राम हुलास उपाध्याय की स्मृति में एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर शाहाबाद क्षेत्र के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और स्वर्गीय उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस श्रद्धांजलि सभा में जनसुराज के नेता नवीन राय, पेरहाप पैक्स अध्यक्ष अविनाश राय, जिला परिषद सदस्य राकेश कुमार, नारायणपुर के मुखिया गुड्डू कुमार, पिरो ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद शाकीर, प्रो. संजय राय, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिंह, भाजपा कार्यकर्ता केके सिंह, राजू रंजन, पत्रकार चंदन मिश्रा (न्यूज़ 18), पत्रकार सोनू पांडे ( भारत लाइव ) पूर्व एमएलसी प्रतिनिधि नीलेश्वर उपाध्याय, पंचायत समिति सदस्य बैजनाथ उपाध्याय, अखिल भारतीय राष्ट्रवादी संगठन के रणविजय रणवीर, गिरजेश शर्मा ‘सारस’, मोनू सिंह, रजनीश राय, शाश्वत सिंह (धारूपुर निवासी), राजद नेता काशी यादव के पुत्र रवि यादव समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्वर्गीय उपाध्याय न केवल नारायणपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रहे, बल्कि अपने सामाजिक योगदान के लिए क्षेत्र में अत्यंत सम्मानित माने जाते थे। श्रद्धांजलि सभा में आए सभी वक्ताओं ने उनके समाज सेवा के कार्यों को याद करते हुए उन्हें एक सच्चा जनसेवक बताया।
आगंतुकों का स्वागत स्वर्गीय उपाध्याय के छोटे पुत्र नवीन उपाध्याय द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान शोक की भावना के साथ-साथ उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया गया।यह आयोजन समाज को जोड़ने और एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व को सम्मानित करने का जीवंत उदाहरण बन गया।