229 दिनों बाद दिल्ली में लालू प्रसाद से मिले तेज प्रताप यादव, पिता-पुत्र की मुलाकात में क्या हुई बातचीत?

आरजेडी और परिवार से दूरी के बाद तेज प्रताप यादव करीब सात महीने बाद दिल्ली में पिता लालू प्रसाद यादव से मिले। लैंड फॉर जॉब मामले की पेशी के बाद उन्होंने पिता का आशीर्वाद लिया और दही-चूड़ा भोज में आने का आमंत्रण भी दिया।

229 दिनों बाद दिल्ली में लालू प्रसाद से मिले तेज प्रताप यादव, पिता-पुत्र की मुलाकात में क्या हुई बातचीत?
आरजेडी और परिवार से अलग किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव की अपने पिता लालू प्रसाद से मुलाकात हुई है। यह मुलाकात दिल्ली में हुई, जहां करीब 229 दिन बाद पिता और बेटे आमने-सामने आए। इसी वजह से यह भेंट राजनीतिक के साथ-साथ पारिवारिक रूप से भी खास मानी जा रही है। अनुष्का यादव प्रकरण के बाद से लालू परिवार में मतभेद की अटकलें लगातार लगाई जा रही थीं। ऐसे माहौल में दिल्ली में हुई यह मुलाकात कई संदेश देती नजर आई। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के बाद तेज प्रताप यादव अपनी बहन मीसा भारती के आवास पहुंचे, जहां इन दिनों लालू प्रसाद यादव रह रहे हैं। दही-चूड़ा भोज का न्योता मुलाकात के दौरान तेज प्रताप यादव ने पिता का आशीर्वाद लिया और मकर संक्रांति पर होने वाले पारंपरिक दही-चूड़ा भोज में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया। उन्होंने भरोसा जताया कि लालू प्रसाद इस आयोजन में जरूर आएंगे। यह भोज 14 जनवरी को पटना स्थित तेज प्रताप यादव के आवास पर आयोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस मौके के लिए उन्होंने एनडीए के कई नेताओं को भी न्योता दिया है, जिसकी तस्वीरें तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।तेजस्वी से नहीं हुई कोई बातचीत इस पूरे घटनाक्रम में तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति सबसे ज्यादा चर्चा में रही. जब तेज प्रताप यादव मीसा भारती के आवास पहुंचे, उस समय तेजस्वी वहां मौजूद नहीं थे. इससे पहले कोर्ट परिसर में दोनों भाई आमने-सामने जरूर आए, लेकिन उनके बीच किसी तरह की बातचीत नहीं हुई. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिख रहा है कि तेज प्रताप लिफ्ट से बाहर निकल रहे हैं, तभी तेजस्वी कोर्ट परिसर में प्रवेश करते नजर आते हैं. मीडिया के सामने क्या बोले तेज प्रताप पिता से मुलाकात के बाद तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने लालू प्रसाद यादव से मिलकर आशीर्वाद लिया है. साथ ही मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा भोज में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि पिता की तबीयत फिलहाल ठीक नहीं है. लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि वह इस कानूनी लड़ाई को पूरी मजबूती से लड़ेंगे. इस केस में सीबीआई ने उन्हें भी आरोपी बनाया है. नए साल की शुरुआत माता-पिता के आशीर्वाद से नए साल की शुरुआत में तेज प्रताप यादव पहले ही अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात कर चुके थे. अब पिता से भी मिलने के बाद यह माना जा रहा है कि उन्होंने वर्ष की शुरुआत माता-पिता दोनों का आशीर्वाद लेकर की है.