दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का अटका काम, ये है बड़ी वजह, जानिए अब कब तक बनकर होगा तैयार
दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का अटका काम, ये है बड़ी वजह, जानिए अब कब तक बनकर होगा तैयार
दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का काम अटक गया है. जानकारी के मुताबिक, जमीन अधिग्रहण और स्ट्रक्चर नहीं हटने से काम रुक गया है. ऐसे में अब रोड के पूरा बनने में लगभग 7 महीने की देरी हो सकती है
बिहार में कई सारे रोड प्रोजेक्ट्स पर ताबड़तोड़ काम किए जा रहे हैं. ऐसे में दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का काम अटक गया है. इसकी बड़ी वजह जमीन अधिग्रहण और स्ट्रक्चर नहीं हटना बताया जा रहा है. दरअसल, महादेव फुलाड़ी और पतसा मौजा के पास जमीन अधिग्रहण को लेकर काम पर असर पड़ रहा है. महादेव फुलाड़ी के पास रैयती जमीन में स्ट्रक्चर के नहीं हटाने से रुकावट का रही जबकि रोड क्लोजर प्रॉपर नहीं होने से भी काम अटक गया है.
कितने महीने देरी से बन सकेगा रोड?
दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का काम साल 2026 के सितंबर महीने में पूरा होने वाला था. लेकिन अब इसके बनने में लगभग 7 महीने देरी होने की संभावना जताई जा रही है. यानी कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का काम अब अगले साल (2027) मार्च महीने तक पूरा हो सकेगा. जानकारी के मुताबिक, बिहटा प्रखंड के महादेव फुलाड़ी के पास एलिवेटेड रोड के नीचे हो रहे सड़क निर्माण में जमीन अधिग्रहण की समस्या है.
दानापुर की तरफ 40 प्रतिशत हुआ काम
महादेव फुलाड़ी मौजे में सिर्फ सात रैयतों को मुआवजा मिला है जबकि पतसा मौजे में सिर्फ दो रैयतों को मुआवजा मिला है. रैयतों को मुआवजा मिलने में देरी से जमीन अधिग्रहण को लेकर देरी हो रही है. इतना ही नहीं, जमीन अधिग्रहण को लेकर कुछ रैयत मुआवजा बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं. ऐसे में भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है. दानापुर की तरफ लगभग 40 प्रतिशत काम अब तक पूरा हुआ है. लेकिन बिहटा की तरफ निर्माण की रफ्तार धीमी हो गई हैदानापुर एसडीओ ने क्या बताया?
सूत्र की माने तो, 22 मौजों में 104 एकड़ जमीन अधिग्रहण हुआ है. 1002 रैयतों को 191 करोड़ का मुआवजा दिया गया है. दानापुर एसडीओ के मुताबिक, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड में जमीन अधिग्रहण करा कर उपलब्ध कराया जा रहा है. स्ट्रक्चर हटाने की कार्रवाई चल रही है. मुआवजा भुगतान में जमीन के कागजात में कमी होने से देरी होती है. जांच के बाद कागजात के पूरा होने पर मुआवजा दिया जाता है.
दिसंबर महीने में किया गया था निरीक्षण
इससे पहले दिसंबर महीने में दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था. परियोजना की प्रगति, निर्माण की स्थिति और तकनीकी चुनौतियों से जुड़ी जानकारियां उन्होंने ली थी. जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया था. जिस पर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें एलिवेटेड सड़क का निर्माण तय समय सीमा में करने का आश्वासन दिया था