वीरपुर में यथासंभव काउंसिल द्वारा किसान सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

मुख्य अतिथि श्री संजीव मिश्रा ने बसंतपुर प्रखंड के सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित

वीरपुर में यथासंभव काउंसिल द्वारा किसान सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

वीरपुर में यथासंभव काउंसिल द्वारा किसान सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

मुख्य अतिथि श्री संजीव मिश्रा ने बसंतपुर प्रखंड के सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित – मंच संचालन विकास कुमार ने कियावीरपुर/सुपौल,
किसानों के अथक परिश्रम, त्याग और देश की खाद्य सुरक्षा में उनके अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से वीरपुर प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर क्षेत्र में आज यथासंभव काउंसिल द्वारा एक भव्य किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बसंतपुर प्रखंड के सैकड़ों किसानों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि का संबोधन

समारोह में यथासंभव काउंसिल के संरक्षक सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। किसानों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा –

> "किसान हमारे समाज के वास्तविक नायक और अन्नदाता हैं। देश की अर्थव्यवस्था उनकी मेहनत पर आधारित है। तमाम चुनौतियों के बावजूद किसान हार नहीं मानते। किसानों के सम्मान के बिना समाज और देश की प्रगति अधूरी है। यथासंभव काउंसिल किसानों की आवाज को हमेशा मजबूती से उठाती रही है और आगे भी हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहेगी।"

किसानों ने रखी अपनी समस्याएँ

समारोह के दौरान किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याएँ भी साझा कीं, जिनमें –

समय पर खाद और बीज की उपलब्धता,

सिंचाई की उचित सुविधा,

मंडियों में फसलों का उचित मूल्य,

तथा सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुँचाना शामिल था।


इन पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री संजीव मिश्रा ने आश्वस्त किया कि किसानों की सभी मांगों और समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सरकार एवं संबंधित अधिकारियों तक पहुँचाया जाएगा।

सफल संचालन

कार्यक्रम का मंच संचालन श्री विकास कुमार ने प्रभावशाली ढंग से किया। उन्होंने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित बनाए रखा और किसानों की आवाज को मंच तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। उपस्थित किसानों और अतिथियों ने उनके संचालन की सराहना की।

गणमान्य लोगों की उपस्थिति

समारोह में क्षेत्र के कई विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –

1. श्री कृपानन्द निराला


2. श्री रंजय कुमार मुस्कानिया


3. श्री अरविन्द आनन्द झा


4. श्री माधव मिश्रा


5. श्री लोकेश यादव


6. श्री नरनी मंडल


7. श्री गोपीकान्त यादव


8. श्री चितरंजन मिश्रा


9. श्री मनोज ठाकुर


10. श्री अरुण झा


11. श्री सुरेश ठाकुर


12. श्री बलदेव स्वर्णकार


13. श्री कालेश्वर यादव


14. श्री दिनेश मंडल

सांस्कृतिक कार्यक्रम

समारोह के अंत में एक संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के बाल कलाकारों लक्ष्मी झा, प्रशांत झा एवं संजय मास्टर सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, जिसने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।

आभार और संकल्प

समारोह के समापन अवसर पर यथासंभव काउंसिल की ओर से सभी अतिथियों, किसानों और स्थानीय जनों के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर श्री संजीव मिश्रा ने संकल्प दोहराया –

> "किसानों के बिना देश का भविष्य अधूरा है। यथासंभव काउंसिल किसानों की खुशहाली और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।"