1600 करोड़ घोटाला मामला बनी नीतीश की गले की हड्डी ---भाजपा ,रालोजद समेत कई पार्टियां कर रहीकार्यवाई की मांग .. क्या है रणनीति ?

1600 करोड़ घोटाला मामला बनी नीतीश की गले की हड्डी ---भाजपा ,रालोजद   समेत कई पार्टियां कर रहीकार्यवाई की मांग .. क्या है रणनीति ?
1600 करोड़ घोटाला मामला बनी नीतीश की गले की हड्डी ---भाजपा ,रालोजद   समेत कई पार्टियां कर रहीकार्यवाई की मांग .. क्या है रणनीति ?


NBL PATNA :नियम बदलकर जदयू के सांसद के बेटे को कांट्रेक्ट देने पर सियासी बवाल  शुरू हो गया है । इस पर जब रलोजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा है की चारा घोटलोबाज के साथ सरकार बनाने के बाद नीतीश जी यही सब करवाएंगे ,नियम को ताख पर रखकर ये टेंडर अपने सांसद के बेटे की कंपनी को दे देते है मौजूदा सरकार भ्रस्टाचारियों को समर्थन देती है .

आपको बता दे की जेडीयू सांसद के बेटे की कंपनी को 16 सौ करोड़ का एम्बुलेंस ठेका बिहार की महागठबंधन सरकार ने राज्य में आपात एम्बुलेंस चलाने का 1600 करोड़ रुपए का ठेका अगले पांच साल के लिए एक विवादित कंपनी को दिया है. यह कंपनी जहानाबाद से जेडीयू सांसद चन्देश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के बेटे की है. यहां तक की इस मामले में कोर्ट के निर्देश को भी अनसुना करने की बात कही गई है. लिहाजा एंबुलेंस ठेका देने पर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है।