तेजस्वी की सभा में विवादित टिप्पणी पर भड़के मुकेश सहनी, कहा- अस्वीकार्य
तेजस्वी की सभा में विवादित टिप्पणी पर भड़के मुकेश सहनी, कहा- अस्वीकार्य

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के खिलाफ कथित तौर पर अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ करार दिया और कहा कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हो सकता। मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी हमेशा से ही इस बात के पक्ष में रही है कि राजनीति मर्यादा और संवाद के दायरे में हो। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल अस्वीकार्य है। सहनी ने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए। पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में इस समय एनडीए की सरकार है और इसीलिए जिम्मेदारी बनती है कि घटना की गहराई से जांच कर सच्चाई सामने लाई जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले पर राजनीति करना कहीं से भी उचित नहीं है। उनके मुताबिक भाजपा इस पूरे प्रकरण को तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से डरकर तूल दे रही है।
मुकेश सहनी ने भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी की नीति हमेशा से लोगों को भरमाने की रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस वीडियो को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है, उसकी सत्यता की भी जांच होनी चाहिए। सहनी के मुताबिक यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कहीं यह घटना राजनीतिक साजिश का हिस्सा तो नहीं है.उन्होंने आगे कहा कि सरकार को इस मामले में तत्काल और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। उन्होंने दोहराया कि वीआईपी पार्टी किसी भी प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी की कड़ी निंदा करती है और इसके खिलाफ है।
मुकेश सहनी ने अंत में कहा कि आज बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव के बढ़ते जनसमर्थन से न केवल भाजपा बल्कि पूरा एनडीए गठबंधन घबराया हुआ है। इसी कारण उसके नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं और इस तरह की घटनाओं को राजनीतिक हथियार बनाने की कोशिश कर रहे हैं।