ज्योतिपुंज फाउंडेशन की ओर से अन्तर्ज्योति बालिका विद्यालय कुम्हरार में रक्षाबंधन
आज ज्योतिपुंज फाउंडेशन की ओर से भाई बहनों के अप्रतिम प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया

पटना 7 अगस्त, बिहार नेत्रहीन परिषद द्वारा संचालित कुम्हरार स्थित अन्तर्ज्योति बालिका विद्यालय के सभागार में आज ज्योतिपुंज फाउंडेशन की ओर से भाई बहनों के अप्रतिम प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया। नेत्रहीन बालिकाओं ने मुख्य अतिथि ज्योतिपुंज फाउंडेशन के संरक्षक लोजपा (रामविलास) के नेता डॉ अभिषेक सिंह की कलाई पर राखियां बांधी, साथ ही डा अभिषेक सिंह ने नेत्रहीन बहनों बालिकाओं के सबलीकरण का वचन दिया। ज्योतिपुंज फाउंडेशन की ओर से रक्षाबंधन के मौके पर उपस्थित करीब 75 बच्चियों को वस्त्र और मिठाईयां भेंट की गयी।
डा अभिषेक सिंह ने इस मौके पर कहा कि राखी का त्योहार सामान्यतौर पर लोग अपने घर परिवार के बीच मनाते हैं,पर इस बार ज्योतिपुंज फाउंडेशन की राय बनी कि नेत्रहीन बहन बेटियों के साथ यह त्योहार मनाया जाये जो अपने घर से दूर रह कर यहां पढाई व निवास करती हैं। डा अभिषेक सिंह ने कहा कि ऐसी बच्चियों का सबलीकरण कर स्वावलंबी बनाने का प्रयास हो ताकि दैनिक जीवन को सरल बनाने में हम सब सहायक हों।
इसके पूर्व विद्यालय की प्राचार्या राज श्री दयाल ने समाजसेवी डा अभिषेक सिंह के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया। नेत्रहीन बालिकाओं ने अतिथियों का स्वागत मन की वीणा से गुंजित ध्वनिमंगलम स्वागतम से किया।
रक्षाबंधन उत्सव के मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें नीलम कुमारी,आशा कुमारी, रेणु कुमारी,कुमारी रजनी,सोनम कुमारी, अनुषा कुमारी,संजय कुमार मिश्रा,वीरेन्द्र प्रसाद शर्मा, इन्द्रजीत कुमार,रामानंद उपाध्याय एवं गजेन्द्र शर्मा प्रमुख हैं।