अगस्त को जगमगाएगा बिहार, माता सीता जन्मभूमि मंदिर का होगा शिलान्यास : प्रो. रणबीर नंदन

अगस्त को जगमगाएगा बिहार, माता सीता जन्मभूमि मंदिर का होगा शिलान्यास : प्रो. रणबीर नंदन

अगस्त को जगमगाएगा बिहार, माता सीता जन्मभूमि मंदिर का होगा शिलान्यास : प्रो. रणबीर नंदन

पटना।  बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो. रणबीर नंदन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद को यह घोषणा करते हुए अपार हर्ष और गर्व की अनुभूति हो रही है कि 08 अगस्त 2025 को सीतामढ़ी के पवित्र पुनौरा धाम में जगदजननी माता सीता के भव्य मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास ऐतिहासिक एवं दिव्य माहौल में संपन्न होगा। यह दिन न केवल मिथिला या बिहार के लिए, बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए आस्था, संस्कृति और गौरव का महापर्व सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि पुनौरा धाम वही पावन स्थल है, जहाँ मिथिला नरेश राजा जनक ने हल जोतते समय धरती से माता सीता को पाया था। इसी कारण यह भूमि सीता जन्मभूमि के रूप में विख्यात है। हमारे धर्मग्रंथों में वर्णित है कि माता सीता के प्राकट्य के समय पूरी मिथिला में उल्लास और उत्सव का वातावरण था। आज वही ऐतिहासिक क्षण एक नई ऊर्जा और दिव्यता के साथ पुन: साकार होने जा रहा है।इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार मंदिर का शिलान्यास करेंगे। साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्रीगण सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित राज्य मंत्रिमंडल के सभी मंत्रीगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण और देशभर से पधारे साधु-संत एवं हजारों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने माता सीता जन्मभूमि के विकास हेतु लगभग ?882 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। इस परियोजना के अंतर्गत पुनौरा धाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। विशाल मंदिर भवन के साथ ही धर्मशाला, तीर्थयात्री आवास, सांस्कृतिक केंद्र और धार्मिक पर्यटन सुविधाएं भी इस परिसर में निर्मित की जाएंगी। यह परियोजना केवल एक मंदिर तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का तीर्थस्थल बनाकर बिहार की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर स्थापित किया जाएगा। डॉ नंदन ने कहा किइस आयोजन के उपलक्ष्य में 7 अगस्त को पूरे बिहार में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। घर-घर, मंदिरों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाकर माता सीता का स्वागत किया जाएगा, जिससे पूरा राज्य दिव्य आलोक से जगमगा उठेगा। अगले दिन 8 अगस्त को पुनौरा धाम में होने वाले शिलान्यास समारोह का सीधा प्रसारण राज्य के प्रमुख मंदिरों, सामुदायिक स्थलों और पंडालों में किया जाएगा। वैदिक मंत्रोच्चार, शंखनाद, ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्ति के उल्लास से यह अवसर ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बन जाएगा। माता सीता भारतीय संस्कृति, नारी शक्ति, त्याग और मयार्दा की प्रतीक हैं। उनका यह भव्य मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं होगा, बल्कि हमारी संस्कृति, हमारी आस्था और हमारे गौरव का एक जीवंत प्रतीक बनेगा। यह आयोजन हमारी आत्मा और सांस्कृतिक मूल्यों के पुनरुद्धार का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक गौरवशाली विरासत बनेगा। इस अवसर पर बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने इस मंदिर निर्माण के स्वप्न को साकार करने में विशेष रुचि दिखाई। साथ ही  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की जाती है, जिन्होंने इस परियोजना को राज्य की प्राथमिकता बनाकर बजट स्वीकृति प्रदान की। पर्षद सभी श्रद्धालुओं, साधु-संतों और बिहारवासियों से अपील करती है कि 7 अगस्त को दीप प्रज्वलित कर माता सीता का स्वागत करें और 8 अगस्त को लाइव टेलीकास्ट देखकर इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें। आइए, हम सब मिलकर माता सीता जन्मभूमि पुनौरा धाम को उसी भव्यता से सजाएं जैसे अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बना है।  संवाददाता सम्मेलन में बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह एवं एससी- एसटी कल्याण मंत्री जनक राम मौजूद थे।