अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो आपका बेटा सरकार के दूसरे नंबर की कुर्सी पर बैठेगा: मुकेश सहनी

आपका दुश्मन चालाक है, वह नहीं चाहता कि निषाद का बेटा आगे बढ़े: मुकेश सहनी

अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो आपका बेटा सरकार के दूसरे नंबर की कुर्सी पर बैठेगा: मुकेश सहनी

nbl

पटना, 25 अप्रैल। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज साफ लहजे में कहा कि निषाद आरक्षण आज हमारी पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारा संघर्ष आगे जारी रहेगा। कहा जाता है कि जिसके पास दम है उसके पास बल है। आज हमारे पास दम है लेकिन बल नहीं है। जब सरकार बन जाएगी तो बल भी होगा।

रोहतास के डेहरी ऑन सोन में “निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा-3.0 सरकार बनाओ अधिकार पाओ“ अभियान के तहत आज पूर्व मंत्री मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि हमें अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा। आने वाले समय में बड़ी लड़ाई है। आगे चुनाव है जब हमारे महागठबंधन की सरकार बनी तो आपका बेटा सरकार के दूसरे नंबर की कुर्सी पर बैठेगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो आपका भाई उप मुख्यमंत्री बनेगा।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले चुनाव में कुछ सीटों के कारण महागठबंधन की सरकार नहीं बनी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी आधी सीट पर अति पिछड़ों के नेता को उम्मीदवार बनाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे गांव-गांव जाएं और हमारी बातों को पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निषाद को आरक्षण नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि हमें पांच किलो चावल नहीं चाहिए, हमें अपने बेटे को नौकरी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि जो पांच किलो चावल भी दे रहे हैं, तो वे जनता के ही पैसे से दे रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि आज देश कर्ज से चल रहा है। प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए वीआईपी के प्रमुख सहनी ने कहा कि वे वोट लेकर लोगों को भूल जाते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि सामाजिक न्याय को मजबूत करें और अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ें, जीत हमारी होगी।