नीतीश कुमार बोलें सुनील सिंह बीजेपी के संपर्क में है ,क्यों मिलने गए थे --अजीत शर्मा .. क्या है रणनीति ?

नीतीश कुमार बोलें सुनील सिंह बीजेपी के संपर्क में है ,क्यों मिलने गए थे --अजीत शर्मा .. क्या है रणनीति ?
नीतीश कुमार बोलें सुनील सिंह बीजेपी के संपर्क में है ,क्यों मिलने गए थे --अजीत शर्मा .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और केके पाठक विवाद के बाद राजद-जदयू आमने सामने आ गई है। इन दोनों की विवाद को लेकर लालू परिवार के खास एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने बयान दिया था कि किसी मंत्री को साधने के लिए अकसर सरकार एक कड़े अधिकारी का इस्तेमाल करती है। वहीं महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार ने अपने सहयोगियों को लेकर तल्ख तेवर दिखाए हैं। इसके बाद न सिर्फ राजद बल्कि कांग्रेस भी बैकफुट पर आ गई है। खास तौर पर राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह का अमित शाह से संपर्क में होने का आरोप लगा दिया। वहीं कांग्रेस नेता अजित शर्मा पर भी भाजपा से संपर्क में होने का आरोप लगाया जा रहा है।