केन्द्रीय मंत्री के बयान के बाद मचा सियासी बवाल, प्रवक्ता ने पवन सिंह को भगोड़ा और काराकाट में RJD का एजेंट बताया...

केन्द्रीय मंत्री के बयान के बाद मचा सियासी बवाल, प्रवक्ता ने पवन सिंह को भगोड़ा और काराकाट में RJD का एजेंट बताया...

पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय लड़ने की तैयारी में जुटे भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह को लेकर कड़ा रुख दिखाना शुरू कर दिया है। बिहार भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पवन सिंह पर पार्टी के बदलते मूड की झलक दिखाते हुए कहा है कि वो भगोड़ा हैं और काराकाट में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एजेंट हैं। भोजपुरी सुपरस्टार और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि पवन सिंह राष्ट्रवादी हैं, उनके छोटे भाई जैसे हैं और वो उनको समझा लेंगे। लेकिन लगता है कि बात बन नहीं पा रही। पवन सिंह कह रहे हैं कि उन्होंने अपनी मां को वचन दिया है कि चुनाव वो लड़ेंगे। 

भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पवन सिंह को पार्टी ने आसनसोल से मौका दिया लेकिन व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर वो भगोड़ा निकले। उन्होंने काराकाट लोकसभा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अभी पवन सिंह वहां आरजेडी का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पवन ग्लैमर की दुनिया से आए हैं लेकिन जनता सब जानती है। नीरज ने कहा कि पवन के जीतने का सवाल ही नहीं उठता है। पवन पर ऐक्शन का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह का पार्टी विरोधी काम करते हैं, भाजपा उन पर कार्रवाई करती है। बता दें कि पवन सिंह ने ना अभी तक भाजपा से इस्तीफा दिया है और ना ही भाजपा ने उन्हें पार्टी से निकाला है।

वहीं भोजपुर जिले की आरा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पार्टी से निकालने की बात कह राजनीतिक पारा गर्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि पवन सिंह अगर काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं, तो वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से अनुरोध करेंगे कि उन्हें पार्टी से निष्कासित करें।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव आरके सिंह या उपेंद्र कुशवाहा का नहीं है, यह प्रधानमंत्री का चुनाव है और हमलोगों में से कोई भी हारे या जीते, उसका प्रभाव बराबर है। इस समय पूरी एनडीए गठबंधन एकजुट है। उपेंद्र कुशवाहा के क्षेत्र में वे जाएंगे और वह भी हमारे क्षेत्र में आएंगे, राजग गठबंधन में हर कोई एक-दूसरे के लिए जो संभव है वह कर रहा है, वे भी काराकाट में एनडीए को जीत दिलाने के लिए जी-जान लगा देंगे।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि क्या जात के नाम पर वोट और भ्रष्टाचार करने वालों को वोट कीजिएगा? वोट वैसे लोगों के दीजिए जो ईमानदार है। तभी ईमानदारी से काम होगा। कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रण लीजिए कि हम भ्रष्ट लोगों को वोट नहीं देंगे। कार्यकर्ताओं ने सहमति जताते हुए नारे लगाए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां से मुझे वोट भी नहीं मिला था वहां भी मैंने विकास किया है, क्योंकि मैं सभी के लिए सांसद हूं। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साफ छवि के नेता हैं, उनके जैसा नेता अभी कोई नहीं हैं।

आपको बता दे की काराकाट सीट पर लोकसभा चुनाव के सातवें यानी आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है। सातवें चरण की सीटों पर नामांकन का काम 7 मई से शुरू होगा। माना जा रहा है कि अगर पवन सिंह नामांकन करते हैं तो पार्टी उन पर ऐक्शन लेगी। काराकाट लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ने वाले हैं। उपेंद्र कुशवाहा पहले इस सीट से एनडीए के सांसद और नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। बिहार में एनडीए ने कुशवाहा की पार्टी को यही एक सीट दी है। इस सीट पर महागठबंधन की तरफ से सीपीआई-माले के राजाराम कुशवाहा लड़ेंगे जो दो बार विधायक रह चुके हैं।