भोजपुर SP की अनोखी पहल, बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को मुफ्त में दिया हेलमेट...

भोजपुर SP की अनोखी पहल, बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को मुफ्त में दिया हेलमेट...

आरा : भोजपुर में हरितालिका तीज की धूम है। व्रती महिलाएं अपने पति के दीर्घायु होने की कामना कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने एक अनोखी पहल की है और खुद सड़क पर उतर गये हैं। वे बग़ैर हेलमेट बाइक की सवारी करने वाले लोगों को रोक कर हेलमेट गिफ्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें अनमोल जिंदगी के बारे में भी बता रहे हैं। साथ ही भविष्य में हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाने का संकल्प दिलाया गया। लोगों द्वारा भी हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का वादा किया।

वहीं तीज के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कहा गया कि अपने पति को हेलमेट पहनायें और उनकी लंबी उम्र पायें। अफसरों ने कहा कि जिस तरह अखंड सुहाग और आप पति की लंबी उम्र को निर्जला व्रत कर रही हैं। उसी तरह उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए हेमलेट पहनने को बाध्य करने का संकल्प लें। इसके साथ ही भोजपुर एसपी ने महिलाओं से अपील की और कहा कि पति के घर से बाहर निकलते वक्त वे उन्हें हेलमेट जरूर पहनाएं ताकि वे किसी भी दुर्घटना से बच सकें। भोजपुर पुलिस के इस अभियान की जिले में काफी तारीफ भी हो रही है।

मौके पर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने सर्वे के अनुसार कहा कि सबसे अधिक मौत सड़क हादसों में होती है। थोड़ी सी लापरवाही के कारण आपकी जान जोखिम में पड़ जाती है। ऐसे में हमेशा हेलमेट पहन कर ही बाइक चलायें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। इससे आप खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे भी। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है। ऐसे में बाइक चलाने वाले ही नहीं बल्कि पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है। कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से ना सिर्फ लोगों की जान बचती है, बल्कि जाम की समस्या से भी निजात मिलती है। उसी कड़ी में सोमवार को हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया।

तीज के मौके पर इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के जरिए लोगों को हेलमेट के प्रति प्रेरित करना है। ट्रैफिक जागरूकता में सराहनीय काम करने वाले पुलिस कर्मियों और स्वयं सेवी संस्थाओं को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर एएसपी चंद्रप्रकाश, ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु और यातायात थानाध्यक्ष प्रदीप सरकार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।