आरा : अस्तित्व खोते जा रहे तालाब की बदल गयी सूरत, सौंदर्यीकरण के बाद एसपी ने किया उद्घाटन...

आरा : अस्तित्व खोते जा रहे तालाब की बदल गयी सूरत, सौंदर्यीकरण के बाद एसपी ने किया उद्घाटन...

आरा : भोजपुर में बिहिया बिहटा-स्टेट हाइवे किनारे इमादपुर थाना कैंपस में स्थित तालाब अपने भाग्य पर इठलाने लगा है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार की पहल पर अस्तित्व खोता जा रहा तालाब फिर से हरा-भरा हो गया है। इस तालाब का नये सिरे जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया गया है। गुरुवार को एसपी प्रमोद कुमार ने तालाब का उद्घाटन किया।

एसपी ने कहा कि यह थानाध्यक्ष की सराहनीय पहल है। पर्यावरण के लिहाज से भी अच्छा है। तालाब के जीर्णोद्धार से पुलिस के साथ पब्लिक को भी लाभ होगा। एसपी ने तालाब के सौंदर्यीकरण में थानाध्यक्ष को सहयोग करने वाली मुखिया सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों की सराहना की। कहा कि तालाब की उचित देखरेख करनी होगी, ताकि इसका लोगों का लाभ हमेशा मिलता रहे। तालाब के साथ ही थाना कैंपस की साफ-सफाई से एसपी काफी खुश दिखे।

बताते चलें कि पिछले साल दिसंबर में थानाध्यक्ष के रूप में ओमप्रकाश कुमार की इमादपुर थाने में पोस्टिंग हुई थी। उस समय तालाब की स्थिति काफी जर्जर थी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने तालाब का जीर्णोद्धार करने का संकल्प लिया। इसके बाद स्थानीय मुखिया और पंस सदस्य समिति से बात शुरू की। थानाध्यक्ष के लगन और मेहनत को देखते हुए मुखिया इंदु देवी द्वारा तालाब में बने छठ घाट की रिपेयरिंग करायी गयी। इसके बाद 15 वीं वित की करीब आठ लाख की लागत से तालाब परिसर के चारों तरफ सोलिंग करायी गयी।

थानाध्यक्ष ने अपने स्तर से तलाब का रंग-रोगन और लाइट की व्यवस्था की। तालाब आज जगमग कर रहा है। यह तालाब तरारी प्रखंड समेत जिले के लोगों के लिए नजीर बन गया है। उद्धघाटन के मौके पर एसडीपीओ राहुल सिंह और थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार समेत थाने के समस्त अधिकारी, पुलिस कर्मियों के अलावा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कमार, जेई पंकज कुमार, मुखिया इंदु देवी, बिहटा मुखिया प्रतिनिधि जीतेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह और इमादपुर मुखिया प्रतिनिधी राहुल कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने हसन बाजार सहायक थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन थाना भवन के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सभी पुलिस अफसर, पुलिसकर्मी और चौकीदारों को अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ अवैध शराब के खिलाफ सख्त कारवाई करने और अवैध बालू की ढुलाई रोकने का निर्देश दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ कांडों के त्वरित निष्पादन पर भी टास्क सौंपा गया।