आरा स्टेशन पर खून-खराबा, 3 लोगों की सरेआम गोली मारकर हत्या...

आरा : आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन मंगलवार शाम को ट्रिपल मर्डर की वारदात से दहल गया। स्टेशन पर तीन लोगों की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों में दो युवक और एक युवती शामिल हैं। यह वारदात स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बीच बने पैदल ओवरब्रिज पर हुई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। दहशत के मारे यात्री सहम गए। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है, लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है।