संतोष राय बने जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार, बक्सर जिले में खुशी की लहर

संतोष राय बने जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार, बक्सर जिले में खुशी की लहर

संतोष राय बने जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार, बक्सर जिले में खुशी की लहर
ChatGPT said:

बक्सर: जिले के इटाढ़ी प्रखंड के हरपुर-जलवासी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष राय को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का प्रदेश राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। संतोष राय मूल रूप से खनिता गांव के निवासी हैं और झारखंड के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सरयू राय के भतीजे हैं।

संतोष राय का राजनीति से जुड़ाव छात्र जीवन से ही रहा है। वे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा में बिहार प्रदेश मंत्री जैसे कई अहम पदों पर रह चुके हैं। अब उन्हें जदयू के सलाहकार के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।

इस अवसर पर संतोष राय ने पार्टी नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह पार्टी के निर्देशों का पालन करते हुए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने "बिहार मॉडल" के ज़रिए राज्य को एक नई पहचान दी है और उनके नेतृत्व में काम करना उनके लिए गर्व की बात है।

संतोष राय ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) भारी बहुमत से सरकार बनाएगा और महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

उनकी इस नियुक्ति से बक्सर जिले में खुशी की लहर है। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी समेत कई सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। शुभकामनाएं देने वालों में मालिकार्जुन राय, रंजन सिंह, महावीर मधेसिया, सुनील कुशवाहा, विकास राय, आशु राय, लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी, धीरज चौबे, प्रशांत त्रिवेदी, राहुल दुबे, अश्विनी तिवारी, गोलू राय, बरमेश्वर निषाद, लाला बाबा, धनजी तिवारी, संजीव तिवारी, भाष्कर सिंह सहित अनेक लोग शामिल हैं।

संतोष राय का यह मनोनयन क्षेत्र में उनके राजनीतिक अनुभव और सामाजिक योगदान का सम्मान माना जा रहा है।