आरा : नो पार्किंग में गाड़ी लगाने के विवाद में GRP के जवान ने युवक को डंडे से पीटा...

आरा : नो पार्किंग में गाड़ी लगाने के विवाद में GRP के जवान ने युवक को डंडे से पीटा...

आरा : आरा रेलवे स्टेशन कैंपस में नो पार्किंग जोन में गाड़ी लगाने के विवाद में जीआरपी जवान की ओर से एक युवक की पिटाई कर दी गयी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा मोहल्ला निवासी आशुतोष पांडेय का 21 वर्षीय पुत्र शिवम पांडेय है। उसने बताया कि वह बाहर पढ़ाई करता है। उसे नो पार्किंग के बारे में जानकारी नहीं थी। मंगलवार की दोपहर वह अपने चाचा को ट्रेन पर चढ़ाने रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था।

वहां उसने नो पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी कर दी थी। वह चाचा को छोड़ कर लौटा, तो देखा कि उसकी बाइक में सीकड़ लगा है। तब उसने काफी देर तक इंतजार किया। इसके बाद वह अपनी बाइक को ले जाने का प्रयास करने लगा।

तभी जीआरपी के कुछ जवान पहुंच गए और उसके साथ गाली- गलौज करने लगे। उसे थाने ले जाया गया, जहां उसने फाइन भी भरा। उसने जीआरपी पुलिस से माफी मांगी। बावजूद जीआरपी थाने में सिविल में खड़े एक जवान ने लप्पड़-थप्पड़ और डंडे से उसकी पिटाई कर दी।

आपको बता दे की स्टेशन कैंपस में नो पार्किंग जोन में गाड़ी लगाने पर जीआरपी के द्वारा सीकड़ लगा दी जाती है। और जब गाड़ी का मालिक आता है तो सीकड़ खोलने के लिए पैसा का डिमांड किया जाता है। गाड़ी मालिक भी ज्यादा जुर्माना देने के डर से कुछ पैसा दे कर अपनी जान बचाते है। वहीं कम उम्र के लड़के को इनलोगो के द्वारा डराया धमकाया जाता है। अभद्र व्यवहार किया जाता है।