ब्रेक के बाद तेजस्वी यादव एक्टिव, उत्तराखंड में दोस्त की शादी में पहुंचे, साथ में दिखे संजय, रमीज और ओसामा

लंबे समय के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर सार्वजनिक रूप से एक्टिव नजर आए हैं. बुधवार को उत्तराखंड में करीबी सहयोगी की शादी में पहुंचे थे. जहां कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे

ब्रेक के बाद तेजस्वी यादव एक्टिव, उत्तराखंड में दोस्त की शादी में पहुंचे, साथ में दिखे संजय, रमीज और ओसामा
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद तेजस्वी यादव लंबे समय तक पॉलिटिकल एक्टिविटीज से दूर रहे. इस दौरान राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं होती रहीं. अब एक बार फिर तेजस्वी यादव सुर्खियों में हैं. विदेश में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां बिताने के बाद वे भारत लौट आए हैं. उनकी वापसी के साथ ही बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. तेजस्वी यादव बुधवार को उत्तराखंड पहुंचे. यहां उन्होंने अपने करीबी सहयोगी और आरजेडी की कोर टीम के मेंबर शारिकुल बारी की शादी में शिरकत की. यह विवाह समारो जिम कॉर्बेट क्षेत्र में आयोजित हुआ. विधानसभा सत्र में भी कम नजर आए थे तेजस्वी शादी में तेजस्वी यादव की मौजूदगी को उनकी राजनीतिक वापसी के तौर पर देखा जा रहा है. चुनाव नतीजों के बाद वे विधानसभा सत्र में भी न के बराबर नजर आए थे. इससे उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे. लेकिन भारत वापसी के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया हैशादी समारोह में संजय यादव समेत ये नेता भी थे मौजूद शारिकुल बारी के शादी समारोह में तेजस्वी यादव अकेले नहीं थे. आरजेडी सांसद संजय यादव भी समारोह में मौजूद रहे. उनके करीबी सहयोगी रमीज नेमत खान भी नजर आए. विधायक ओसामा साहब, विधान परिषद सदस्य कारी शोएब, प्रवक्ता शक्ति यादव और वरिष्ठ नेता भोला यादव भी शामिल हुए. लंबे समय बाद एक्टिव दिखे तेजस्वी इतने नेताओं की मौजूदगी से यह निजी कार्यक्रम सियासी रंग में रंग गया. तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस मैरिज पार्टी के भीतर एक संदेश भी है. लंबे समय बाद तेजस्वी यादव को एक्टिव देखकर कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है. 9 जनवरी को लौट सकते हैं पटना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव 9 जनवरी को पटना लौट सकते हैं. पटना पहुंचते ही वे संगठन और आगे की रणनीति पर फोकस करेंगे. सरकार के खिलाफ नए सिरे से मोर्चा खोलने की तैयारी भी होगी. नए साल में तेजस्वी यादव जनता के बीच ज्यादा एक्टिव नजर आ सकते हैं. पूरे राज्य में दौरा भी कर सकते हैं