JDU नेताओं के करीबी आरा के व्‍यवसायी के मॉल-दुकानों पर आयकर का छापा, टीम सुबह 10 बजे से खंगाल रही दस्‍तावेज...

JDU नेताओं के करीबी आरा के व्‍यवसायी के मॉल-दुकानों पर आयकर का छापा, टीम सुबह 10 बजे से खंगाल रही दस्‍तावेज...

आरा : आयकर टीम और केंद्रीय जीएसटी टीम शुक्रवार को नागरमल एंड संस के सभी प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर रही है। टीम ने आरा शहर के शिवगंज, शीश महल चौक, पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और झारखंड के जमशेदपुर समेत कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान आयकर के साथ-साथ केन्द्रीय जीएसटी की टीम भी है।

आयकर विभाग के अधिकारी बाईपास रोड स्थित गोदामों पर जाकर संपत्ति का आकलन भी कर रहे हैं। एक छोटे से कपड़े की दुकान से लेकर मॉल तक के सफर के सभी दस्तावेज खंगाल रही है। इसमें नागरमल से एनएस मॉल एवं नागरमल एंड संस तक के सफर की सभी सूचनाएं जुटाई जा रही हैं।

नागरमल एंड संस के शिवनारायण बेरिया के पुत्र आलोक बेरिया के बाद अब उमेश बेड़िया की जदयू के कुछ प्रदेश नेताओं से काफी करीबी संबंध बताए जाते हैं। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के यहां इनका उठना बैठना भी होता है।

आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह आठ बजे ही मॉल से कुछ दूरी पर गाड़ी लगा दी थीं। सुबह 10 बजे जैसे ही मॉल और दुकानों के शटर खुले, वैसे ही आयकर की टीम ने धावा बोल दिया। छापेमारी के दौरान दुकानों और मॉल के दरवाजे बंद करवा दिए गए। सभी कर्मियों को एक जगह बैठा दिया गया।

छापेमारी के दौरान विधि-व्यवस्था को देखते हुए काफी संख्या में सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। सीआरपीएफ जवान मॉल और दुकान के गेट पर ही किसी भी आने जाने वाले को रोक ले रहे हैं ताकि छापेमारी में किसी तरह का व्यवधान न आए। 

बता दें कि भोजपुर जिले में आय से अधिक संपत्ति को लेकर कई रसूखदारों पर पहले ही आयकर, ईडी और सीबीआई ने शिकंजा कसा है। पूर्व में आरा-बक्सर के जदयू एमएलसी राधा चरण सेठ के घर और प्रतिष्ठानों पर आयकर और फिर ईडी की छापेमारी हुई थी।

इस दौरान, राजद की संदेश विधायक किरण देवी और उनके पति अरुण यादव के अगिआंव आवास और पटना आवास पर सीबीआई की छापेमारी हुई थी।