जाति जनगणना में हुई गड़बड़ी को लेकर उच्च न्यायालय जारी किए आदेश .. जानिए क्या है मामला ?

जाति जनगणना में हुई गड़बड़ी को लेकर उच्च न्यायालय जारी किए आदेश .. जानिए क्या है मामला ?
जाति जनगणना में हुई गड़बड़ी को लेकर उच्च न्यायालय जारी किए आदेश .. जानिए क्या है मामला ?

NBL PATNA : बिहार में जाति गणना को लेकर कई तरह की त्रुटियों से जुडी याचिकाओं में अलग अलग मामले कोर्ट में दाखिल हुए हैं. ऐसे में एक मामले में पटना हाई कोर्ट में जाति गणना की एक त्रुटी उजागर हुई है जिसमें लैंगिक पहचान ही बदल देने का मामला सामने आया है. दरअसल, जाति गणना में ट्रांसजेंडरों को एक लैंगिक वर्ग न मानते हुए उन्हें एक जाति में रखा गया है. हालांकि पहले से ही यह साबित है कि स्त्री और पुरुष के अतिरिक्त ट्रांसजेंडरों को एक अलग लैंगिक पहचान मिली हुई है. इसी को लेकर पटना हाईकोर्ट में दर्ज एक याचिका में यह मामला उजागर हुआ और कोर्ट ने इसमें अहम आदेश सुनाया है.